
बाराबंकी। शुक्रवार सुबह से बाराबंकी में लगातार तेज बारिश हो रही थी। इसी दौरान हैदरगढ़ जा रही एक रोडवेज बस पर अचानक सड़क किनारे खड़ा पुराना बरगद का पेड़ गिर पड़ा। यह हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। वहीं, पेड़ बस के अगले हिस्से पर गिरा, जिससे वहां बैठे लोग बुरी तरह दब गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार लोगों में से पांच शिक्षक और एक अन्य यात्री की मौके पर मौत हो गई।
मृतकों में पांच शिक्षक शामिल
हादसे में जान गंवाने वालों में पांच शिक्षक हैदरगढ़ में हो रही एनसीईआरटी संबंधित ट्रेनिंग में शामिल होने जा रहे थे। सभी बस के आगे की सीटों पर बैठे थे। अब तक केवल एक मृतक की पहचान हो पाई है — नगर के गुलहरिया गार्दा निवासी शिक्षा मल्होत्रा। बाकी मृतकों की पहचान कराने में पुलिस लगी हुई है।
17 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
इस हादसे में 17 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल बाराबंकी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सतरिख में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
डेढ़ घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। बारिश के बीच पुलिस, वन विभाग और ग्रामीणों ने मिलकर बचाव कार्य शुरू किया। पहले पेड़ को काटकर अलग किया गया, जिससे चालक और तीन यात्रियों के शव निकाले गए। इसके बाद बस का शीशा तोड़कर पीछे बैठे यात्रियों को बाहर निकाला गया। लगभग डेढ़ घंटे बाद सभी फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा सका।
हादसे के बाद माहौल गमगीन
इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। ट्रेनिंग के लिए निकले शिक्षक अपने घर नहीं लौट सके, जिससे उनके परिवारों में मातम का माहौल है।