
हरियाणा में खिलाड़ियों के लिए बड़ी खबर है। अब प्रदेश में खेल कोटे के तहत विभिन्न पदों पर परीक्षा करवाई जाएगी। इसकी जानकारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने दी है। हिम्मत सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी सांझा करते हुए सूचना दी।
उन्होनें लिखा कि अभ्यर्थियों द्वारा लंबे समय से यह मांग की जा रही थी कि SPORTS QUOTA के अंतर्गत विभिन्न पदों की परीक्षा शीघ्र करवाई जाए। आयोग ने अभ्यर्थियों की इस मांग को गंभीरता से लिया है। आयोग द्वारा SPORTS QUOTA के अंतर्गत विभिन्न पदों की परीक्षाओं के आयोजन की परीक्षा तिथि व अन्य विवरण जल्द ही आधिकारिक रूप से जारी कर दिए जाएंगे।