
बॉलीवुड में मलाइका अरोड़ा की खास पहचान सिर्फ उनके काम की वजह से नहीं, बल्कि उनके दोस्तों की वजह से भी है। मलाइका की बेस्ट फ्रेंड्स लिस्ट में सबसे ऊपर करीना कपूर और करिश्मा कपूर का नाम आता है। ये गर्ल गैंग कई बार एक साथ पार्टी करते, लंच-डिनर डेट पर जाते और ट्रेवल करते नजर आता है। हाल ही में मलाइका ने बताया कि उनकी दोस्ती की शुरुआत कैसे हुई और इतने सालों से यह रिश्ता इतना मजबूत क्यों बना हुआ है।
कैसे हुई दोस्ती की शुरुआत?
मलाइका ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी और करीना की दोस्ती की शुरुआत उनकी बहन अमृता अरोड़ा की वजह से हुई थी। अमृता और करीना अच्छे दोस्त थे। दोनों ने साथ में फिल्मों में काम किया था। एक कॉमन दोस्त के जरिए दोनों की मुलाकात हुई। धीरे-धीरे उन्हें एहसास हुआ कि उनके बीच बहुत सारी समानताएं हैं और वहीं से दोस्ती की नींव रखी गई। इसके बाद करीना और अमृता की दोस्ती गहरी होती गई और फिर मलाइका और करिश्मा भी इस सर्कल का हिस्सा बन गईं। इस तरह चारों बहनों की एक मजबूत “सिस्टरहुड” बन गई।
साथ में हंसी…
मलाइका ने कहा, “हम सबने साथ में खूब हंसी-खुशी के पल बिताए हैं, मुश्किल वक्त भी झेले हैं, कभी छोटी-मोटी नोकझोंक भी हुई, और साथ में घूमे भी हैं।” उनके मुताबिक, उन्हें जोड़ने वाली सबसे बड़ी चीज “खाना” है। इसके अलावा उनकी सोच और स्वभाव काफी मिलते-जुलते हैं।उनकी परवरिश और पारिवारिक माहौल लगभग एक जैसा रहा है। यही वजह है कि उनकी बॉन्डिंग और भी मजबूत होती चली गई।
क्यों नहीं होती लड़ाई?
जब मलाइका से पूछा गया कि इतने सालों में क्या कभी उनके बीच बड़ी लड़ाई हुई, तो उन्होंने कहा कि “कभी-कभी छोटी-छोटी बातें हो जाती हैं, जैसे किसी ने कुछ कहा ही नहीं या कोई बात भूल गया। इस पर थोड़ी बहुत नाराज़गी हो सकती है, लेकिन ऐसी चीज़ें बहुत मामूली होती हैं। बड़ी लड़ाई कभी नहीं हुई।”
मुश्किल समय में साथ
मलाइका ने आगे बताया कि असली दोस्ती का मतलब तभी समझ में आता है जब आप मुश्किल वक्त में एक-दूसरे के साथ खड़े हों। उनका कहना है कि उनके परिवार और करीना के परिवार दोनों ने मुश्किल हालात देखे हैं। उन समयों में उन्होंने एक-दूसरे का साथ दिया। यही बात उनकी दोस्ती को सबसे खास और गहरा बनाती है।