
Sergio Gor: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने खास सहयोगी सर्जियो गोर (38 वर्ष) को भारत में नया अमेरिकी राजदूत नियुक्त करने का ऐलान किया है। अभी सर्जियो गोर व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति के निजी कार्यालय के निदेशक पद पर काम कर रहे हैं। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर गोर को अपना करीबी दोस्त बताया और कहा कि वे कई वर्षों से उनके साथ जुड़े हुए हैं।
ट्रंप प्रशासन में गोर की बड़ी भूमिका
ट्रंप ने जानकारी दी कि सर्जियो गोर को सिर्फ भारत का राजदूत ही नहीं, बल्कि दक्षिण और मध्य एशिया मामलों का विशेष प्रतिनिधि भी बनाया जाएगा। गोर ने अब तक ट्रंप प्रशासन में अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनकी अगुवाई में लगभग 4 हजार अधिकारियों की तैनाती हुई और करीब 95% पद भर दिए गए हैं।
भारत-अमेरिका संबंधों के बीच अहम जिम्मेदारी
गोर की नियुक्ति ऐसे समय पर हो रही है, जब टैरिफ और व्यापारिक मसलों की वजह से भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में थोड़ी खटास देखने को मिल रही है। इस वजह से गोर का रोल और भी अहम हो जाता है, क्योंकि उनसे दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत बनाने की उम्मीद की जा रही है।
सीनेट की मंजूरी जरूरी
हालांकि, ट्रंप ने उनके नाम का ऐलान कर दिया है, लेकिन गोर को सीनेट से मंजूरी लेनी होगी। मंजूरी मिलने तक वे अपने वर्तमान पद पर ही काम करते रहेंगे।
एरिक गार्सेटी की जगह लेंगे गोर
सर्जियो गोर भारत में एरिक गार्सेटी की जगह लेंगे। गार्सेटी ने मई 2023 से जनवरी 2025 तक भारत में अमेरिकी राजदूत की जिम्मेदारी निभाई थी।
ट्रंप चुनाव अभियान में भी निभाई थी बड़ी भूमिका
सर्जियो गोर का ट्रंप से जुड़ाव पुराना है। उन्होंने ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में भी अहम भूमिका निभाई थी। खासकर ट्रंप का सबसे बड़ा चुनावी अभियान गोर ने ही सफलतापूर्वक संचालित किया था।
ट्रंप का भरोसा और बधाई संदेश
सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने लिखा –”दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले हिस्से (भारत) में मैं चाहता हूं कि कोई ऐसा व्यक्ति हो, जिस पर मैं पूरी तरह भरोसा कर सकूं और जो मेरे एजेंडे को आगे बढ़ा सके। मुझे यकीन है कि सर्जियो एक शानदार राजदूत साबित होंगे।”
ट्रंप ने गोर को इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई भी दी।
सर्जियो गोर की प्रतिक्रिया
अपनी नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए गोर ने कहा कि –”यह मेरी जिंदगी की अब तक की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे इस पद की गरिमा और अमेरिका-भारत संबंधों को बेहतर बनाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे।