
फिल्म अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर हर साल की तरह इस बार भी पूरे जोश और भक्ति के साथ गणपति बप्पा को अपने घर लेकर आई हैं। खास बात यह है कि पिछले कई सालों से वह बप्पा को डेढ़ दिन तक विराजमान करती थीं, लेकिन इस बार उन्होंने बप्पा को तीन दिन तक घर पर रखने का निर्णय लिया है।
ईशा बताती हैं, “मुझे पता है लोग कहेंगे कि तीन दिन का कोई नियम नहीं होता, लेकिन मेरे लिए यह बप्पा के साथ ज्यादा समय बिताने का एक तरीका है। मैं अपनी बेटी रियाना के साथ अकेली रहती हूं। पिछले साल मैंने सबकुछ अकेले किया था, लेकिन समय बहुत जल्दी बीत गया। पूजा, सजावट और मेहमानों की वजह से बप्पा के साथ बैठने का समय ही नहीं मिल पाया था। इस बार तीन दिन तक बप्पा रहेंगे तो मैं और मेरे दोस्त भी अच्छे से बप्पा के दर्शन कर पाएंगे।”
सजावट में गार्डन थीम
ईशा ने इस बार गणपति सजावट के लिए खास तैयारी की है। घर को ‘बागबान थीम’ पर सजाया गया है, जिसमें गार्डन जैसा वातावरण बनाया जाएगा। ईशा कहती हैं, “मुझे हमेशा बप्पा अपने पास चाहिए होते हैं। जब मैं खाने बैठती हूं तो ऐसा लगता है कि उन्हें भी मेरे साथ बैठना चाहिए। इसलिए मैं उन्हें भी टेबल पर बैठा देती हूं।”
बचपन की मीठी यादें
गणेशोत्सव के मौके पर ईशा को अपने बचपन की कई यादें भी याद आती हैं। वह बताती हैं,
“मैं जिस कॉलोनी में बड़ी हुई हूं, वहां पंडाल में बप्पा आते थे। हम स्कूल से लौटते ही कार्यक्रमों की रिहर्सल में लग जाते थे। बप्पा के आने से पहले मैं और मम्मी साथ में बैठकर दस नारियल रंगते थे। यह परंपरा आज भी मेरे दिल में जिंदा है।”
बेटी रियाना के साथ त्योहार की मस्ती
ईशा की बेटी रियाना उन्हें गणेशोत्सव के दौरान डांस करते हुए देखकर हैरान रह जाती है। ईशा कहती हैं, “रियाना थोड़ी शर्मीली है, लेकिन मैं बहुत बिंदास हूं। वह मुझे देखकर आश्चर्य करती है। मेरा लगाव इस त्योहार से इसलिए भी गहरा है क्योंकि मैं खुद विसर्जन वाले दिन ही पैदा हुई हूं। इसी वजह से मेरा नाम ईशा रखा गया, जिसका एक अर्थ देवी भी होता है। जैसे गणेश जी की मां पार्वती को भी देवी कहा जाता है।”
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
ईशा ने इस साल गणपति चतुर्थी के अवसर पर बप्पा को घर लाने का वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर उनके फैन्स और शुभचिंतक उन्हें बधाई दे रहे हैं और बप्पा के दर्शन कर रहे हैं।