
हाजीपुरः बिहार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां, हाजीपुर में बेखौफ अपराधियों ने आरजेडी नेता शिव शंकर सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घर से एक किमी दूर अपराधियों ने आरजेडी नेता को चारो तरफ से घेर लिया और दनादन चार गोलियां चलाईं। उन्हें चार गोलियां लगीं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए।
कहां हुई घटना
यह घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के पैकौली चौक के पास हुई। मृतक शिव शंकर सिंह भैरोपुर गांव के रहने वाले थे।
घर से सिर्फ एक किलोमीटर दूर मिली मौत
जानकारी के मुताबिक, शिव शंकर सिंह रात करीब 11 बजे अपने घर से मोटरसाइकिल (बुलेट) पर हाजीपुर शहर जाने के लिए निकले थे। घर से लगभग एक किलोमीटर दूर ही अपराधियों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।
चार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
घटना को चार बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया। वे दो मोटरसाइकिल पर सवार थे। अपराधियों ने उन्हें घेरकर गोलीबारी की। अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और अपराधियों की पहचान की जा रही है।