
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज़ सेक्टर में गुरुवार सुबह भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। दोनों आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना के चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर जानकारी दी कि उन्हें जम्मू-कश्मीर पुलिस से आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी आधार पर सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया और दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया।
गोलीबारी के बाद हुई कार्रवाई
सेना ने बताया कि सीमा पर तैनात सतर्क जवानों ने संदिग्ध हलचल देखी और घुसपैठियों को रुकने के लिए चेतावनी दी। लेकिन आतंकियों ने रुकने के बजाय अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने यह भी कहा है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है।
पहले भी हो चुकी है बड़ी कार्रवाई
- यह पहली बार नहीं है जब सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की है।
- इसी महीने की शुरुआत में अखल क्षेत्र में भी दो आतंकवादी मारे गए थे।
- 30 जुलाई को सेना ने पुंछ जिले में लश्कर-ए-तैयबा के हथियारों से लैस दो आतंकियों को मार गिराया था।
‘ऑपरेशन शिव शक्ति’
30 जुलाई को ही भारतीय सेना ने पुंछ इलाके में ‘ऑपरेशन शिव शक्ति’ शुरू किया था। यह अभियान जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों से मिली पक्की जानकारी के आधार पर चलाया गया था। इसका मकसद इलाके से आतंकवादियों का पूरी तरह सफाया करना है।