PM Modi China Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जापान यात्रा पूरी करने के बाद चीन पहुंचे। वह चीन के त्येनजिन शहर में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चल रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। रविवार को पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। यह बैठक SCO सम्मेलन से अलग द्विपक्षीय वार्ता के तौर पर हुई। दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
सीमा प्रबंधन पर समझौता
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के दौरान बताया कि भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधियों के बीच सीमा प्रबंधन को लेकर समझौता हो गया है। इससे दोनों देशों के रिश्तों में स्थिरता और विश्वास बढ़ेगा।
Sharing my remarks during meeting with President Xi Jinping. https://t.co/pw1OAMBWdc
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2025
उड़ानें और कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर शुरू
बैठक में यह भी तय हुआ कि भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानें दोबारा शुरू की जाएंगी। इसके साथ ही लंबे समय से बंद पड़ी कैलाश मानसरोवर यात्रा भी फिर से शुरू हो गई है। पीएम मोदी ने इस फैसले के लिए शी जिनपिंग का आभार जताया।
2.8 अरब लोगों के हित जुड़े
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और चीन का सहयोग सिर्फ दोनों देशों के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद है। उन्होंने कहा, “हमारे सहयोग से दोनों देशों की 2.8 अरब जनता को लाभ मिलेगा। यह पूरे मानव समाज के कल्याण का मार्ग भी खोलेगा। हम आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
कज़ान बैठक का ज़िक्र
पीएम मोदी ने याद दिलाया कि पिछले साल कज़ान में हुई मुलाकात ने दोनों देशों के संबंधों को नई दिशा दी थी। उन्होंने कहा कि सीमा पर तनाव कम होने के बाद अब शांति और स्थिरता का माहौल बन गया है।
SCO अध्यक्षता पर बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग को SCO की सफल अध्यक्षता के लिए बधाई दी। साथ ही चीन आमंत्रण देने और बैठक आयोजित करने के लिए धन्यवाद भी दिया।