Disha Patani Firing Case : बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस केस में दो आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया था। अब जांच में कई अहम खुलासे हुए हैं। आइये जानते हैं इसे विस्तार से…
5 शूटर भेजे गए थे दहशत फैलाने के लिए
पुलिस जांच में सामने आया है कि विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने अपने हैंडलर के जरिए बरेली में 5 शूटर भेजे थे। उनका मकसद शहर में दहशत फैलाना था।
- 11 सितंबर को पहुंचे थे बरेली
पांचों शूटर 11 सितंबर को बरेली पहुंचे थे और पंजाब होटल में ठहरे थे। - एक शूटर की तबीयत बिगड़ी
होटल में रहने के दौरान एक शूटर की तबीयत खराब हो गई, वह बरेली से वापस लौट गया। - 4 शूटर ने की थी रेकी
बाकी चार शूटरों ने ब्लैक रंग की स्प्लेंडर बाइक और सफेद रंग की अपाचे बाइक से दिशा पाटनी के घर की रेकी की।
बाइक पर सवार थे शूटर
- स्प्लेंडर बाइक – इस बाइक पर नकुल और विजय नाम के शूटर सवार थे।
- अपाचे बाइक – इस पर रविंद्र और अरुण बैठे थे, जो बाद में एनकाउंटर में मारे गए।
दो दिनों तक की गई फायरिंग
12 सितंबर को भी चारों शूटर दिशा पाटनी के घर पहुंचे थे। फायरिंग रविंद्र ने की थी। पुलिस ने इन शूटरों को पकड़ने के लिए 2500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। 9 सितंबर को नकुल, विजय, अरुण और एक अन्य शूटर पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी में कैद हुए थे।
सीएम योगी ने दिए थे सख्त निर्देश
मामला हाई-प्रोफाइल था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इसका संज्ञान लिया था। उन्होंने तुरंत कार्रवाई और खुलासे के निर्देश दिए थे। इसी वजह से पुलिस लगातार दिन-रात जांच में जुटी रही।
एनकाउंटर में ढेर हुए दो बदमाश
बुधवार शाम यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट, दिल्ली सीआई यूनिट और सोनीपत एसटीएफ की टीम ने गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में इन बदमाशों से मुठभेड़ की। एनकाउंटर में रविंद्र और अरुण गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मौके से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल के साथ भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए।
बाकी दो शूटरों की तलाश जारी
पुलिस अब फरार शूटर नकुल और विजय की तलाश में लगी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इन दोनों को भी पकड़ लिया जाएगा।