Reports के मुताबिक, Ammerica में Police की कार से मारी गई 23-वर्षीय भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला गाड़ी की टक्कर के बाद करीब 100 फीट दूर गिरी थीं। बकौल रिपोर्ट्स, Police अधिकारी 119 किमी/घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था। कंडुला की मौत पर हंसते अमेरिकी पुलिसकर्मी का Video सामने आने के बाद भारत ने कार्रवाई की मांग की थी।